सुनील खेड़े@जोबट
देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय जोबट में मनाई गई( इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महासचिव सुरपाल अजनार द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रीजी असाधारण इच्छाशक्ति वाले एक शानदार विचारक थे] जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाइयों को बड़ी सरलता से पार किया।
