Top

भारी पड़ा हिसाब नहीं देना, पांच सरपंच अयोग्य घोषित

1

जोबट, एजेंसीः उदयगढ़ विकास खंड के पांच सरपंचों को अयोग्य घोषित कर दिया है। इसके अलावा पांच पंचायत सचिवों के निलंबन के लिए प्रस्ताव जिला प्रशासन के पास भेजा गया है। इन सभी पर आर्थिक अनियमिताओं की वजह से यह कार्रवाई की गई है।

एसडीएम ने शारदा चौहान ने बताया कि इन सभी सरपंचों को छह वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। जिन सरपंचों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वह इस प्रकार हैं

  1. ग्राम उत्तीः भीमरा पति मोहन
  2. आम्बीखेड़ीः नानसिंह पिता जंगलिया
  3. बोरझाडः केलबाई पति वेस्ता
  4. हरदासपुरः राधु जोगड़िया
  5. आम्बीः रामबाई पति गोवर्धन

इसके अलाव इन ग्राम पंचायतों के सचिवों के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन के पास भेजा गया है। दरअसल, इन सभी ग्राम पंचायतों के खिलाफ 80 लाख रूपयों से ज्यादा की राशि आहरित करने का आरोप था जो जांच के बाद साबित हो गया। इनकी और से इस राशि का हिसाब अभी तक नहीं दिया गया है। इसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है।

1 Comment
  1. RKS Chauhan says

    Very good

Leave A Reply

Your email address will not be published.