गोपाल पुरस्कार योजना के तहत पशु चिकित्सालय में पशुमालिक पुरस्कार से नवाजे गए

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिये जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पशुपालन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना गोपाल पुरस्कार योजना के अंतर्गत गाय एवं भेस पालको को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित प्रतियोगिता में देशी नस्ल की अधिक दुग्ध देने वाली गायों/भैसों के विजेता पशु पालकों को विधायक कलावती भूरिया के विधायक प्रतिनिधी मोनु भैया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार मण्डलोई, जनपद सीईओ दीपा कोटस्थनी, तहसीलदार आशा परमार द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें गाय एवं भैस पालक हेतु प्रथम 10000 रुपए, द्वितीय 7500 रुपए, तृतीय 5000रुपए रखी गई जिसमे जोबट ब्लॉक में भैसवंशीय में प्रथम इस्माइल याकूब खट्टाली 14. 446लीटर, द्वतीय सुल्तान मोहम्मद हुसैन खट्टाली 13.58 लीटर, तृतीय ईडा किशन 11.873 लीटर, गोवंशीय पशुपालन में प्रथम माधोसिंह रेवला डावर क़स्बा जोबट 18.586 लीटर, द्वितीय कैलाश अग्रवाल कस्बा जोबट 8.826 लीटर, तृतीय इस्माइल याकूब 7.673 लीटर रहे। इस मौके पर पशु चिकित्सालय जोबट के डॉ. कुंवरसिंह भयडिया, डॉ. रंजना मुवेल, डॉ. मगनसिंह डुडवे, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, आईटी सेल जोबट जीतू अजनार ओर जोबट ब्लॉक कार्यकर्ता एवं सरपंचगण उपस्थित रहे।

)