झाबुआ। 07 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस का संदेश Health for all (सबके लिए स्वास्थ्य) अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर झाबुआ के द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा बनायी गयी रंगो से सजी रंगोली का अवलोकन कर जिला चिकित्सालय के वार्डो का भ्रमण किया तथा सीटी स्केन सेंटर, आक्सीजन प्लांट, प्रसूती वार्ड तथा विशेष रूप से सिकल सेल वार्ड का भ्रमण कर सिकल सेल मरीजा से मुलाकात की तथा उनको फल आदि का वितरण किया।
