झाबुआ एसपी के नाम से वसूले थे इस ठग ने 13 लाख रुपए; अब चढ़ा पुलिस के हत्थे….

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

झाबुआ पुलिस अधीक्षक आगम जैन के नाम से चोरी के एक मामले में पुलिस अभिरक्षा में रखे गए एक आरोपी के रिश्तेदार से विगत कुछ दिनों पहले एडविन पिता ओटी ओल्डसन निवासी माधोपुरा जिला झाबुआ द्वारा 13 लाख ₹ यह कहकर वसूल लिए गए थे कि आरोपी को बिना किसी केस बनाएं मैं छुड़वा दूंगा, आरोपी के रिश्तेदार आसिफ पिता बेतुल्ला खान निवासी मस्जिद मोहल्ला भाबरा द्वारा एडविन को 13 लाख ₹ दे भी दिए गए थे। एडविन द्वारा अपने एक सहयोगी को झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन बनाकर आरोपी के रिश्तेदार से बात भी करवाई गई थी, कल आशिफ पिता बेतुल्ला खान द्वारा पुलिस कोतवाली में आवेदन दिया गया कि मेरे साथ एडमिन ओल्डसन द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम से 13 लाख रुपए वसूल लिए गए हैं, प्रथम दृष्टया मामला पुलिस अधीक्षक से जुड़ा था तो पुलिस ने तत्काल एडमिन को गिरफ्तार किया एवं पूछताछ जारी है।

इस मामले ने झाबुआ एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि एक आवेदन के आधार पर एडविन ओल्डसन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, विवेचना जारी है.. विवेचना के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।