“सबके राम सबमें राम”: ऐतिहासिक होगा पेटलावद में श्री राम जन्मोत्सव, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी दे रहे जगह-जगह निमंत्रण ..

- Advertisement -

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव श्री रामनवमी पर आयोजित होने वाले सबके राम सबमें राम कार्यक्रम की तैयारियां अब अंतिम दौर में चल रही है।
इसी कड़ी में आज जिलेभर में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने प्रमुख संतों, अधिकारियों, नेताओ और गणमान्य नागरिकों को निमंत्रण पत्र देकर इस आयोजन में पधारने को अपील की है।
गोरतलब है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू जागरण मंच द्वारा श्री राम नवमी पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
हिंदू जागरण मंच के बैनर तले इस साल श्रीराम जन्मोत्सव भव्यतम रूप से मनाया जा रहा है और शोभायात्रा बहुत विशेष होने वाली है, जिसमें रामायण टीवी धारावाहिक में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल पेटलावद आ रहे है।
इस कार्यक्रम में शोभा यात्रा के बाद भगवान श्री राम की महाआरती की जाएगी, जिस पश्चात धर्म सभा का आयोजन भी किया जाएगा।

नगर के युवाओं की हुई बैठक:
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर नगर के युवाओं की बैठक हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने ली। बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने युवाओं से अपील की कि वे सभी अपने अपने वार्ड के युवाओं की टोलियों को इकठ्ठा कर आगामी 30 मार्च को श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा में लाए। साथ ही मोहल्लेवार सभी परिवारों को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए घर घर पीले चावल डालकर अपील करे।
सर्व समाज स्वागत की कर रहे तैयारियां
भगवान श्री राम जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा का नगर में सर्व समाज द्वारा स्वागत सत्कार की तैयारियां की जा रही है। सभी संगठनों के साथ राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी मंच लगाकर इस धार्मिक शोभायात्रा के स्वागत की अपने अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे है।
सोशल मीडिया के साथ नगर के चौराहों पर लग रहे फ्लेक्स:
पूरे नगर में हर किसी संगठन द्वारा शोभायात्रा के स्वागत के फ्लेक्स लगाए जा रहे है। वहीं सोशल मीडिया के इस दौर फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि नेटवर्किंग साइटों पर नगरजन इस आयोजन के संबंध में बैनर पोस्ट कर रहे है। वहीं नगर के प्रवेश द्वारों पर भी बड़े स्वागत द्वार लगाए गए है, जो काफी आकर्षक नजर आ रहे है।

पूरा नगर हो रहा भगवामय

भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को नगर में पूरे उत्साह के साथ मनाएंगे और नगर में प्रत्येक घरों पर भगवा ध्वज लगाए गए है। पूरा नगर भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पहले ही भगवामय नजर आ रहा है। भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के पूर्व से ही नगर में विशेष रुप से साज-सज्जा की की जा रही है। यात्रा निकलने वाले मार्ग सहित पूरे नगर को सजाया गया है।

दीपपर्व से पहले ही दीपो से रोशन होगी पेटलावद नगरी

श्री रामनवमी पर पूरे नगर में रात में प्रत्येक घरों पर दीपावली की तरह दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया जाएगा। श्री राम नवमी पर होने वाले आयोजन को लेकर अगले एक दो दिन बाद नगर में निवेदन यात्रा निकाली जाएगी, जिसके माध्यम से प्रत्येक घरों तक पहुंच कर सभी को इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने हेतु भावभरा निमंत्रण दिया जाएगा।

रिपोर्ट: सलमान शैख