डॉ. विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी के दौरान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर की गई थी अपमानजनक टिप्पणी, हिंदू युवा जनजाति संगठन ने कार्यवाही के लिए दिया आवेदन

- Advertisement -

दिनेश वर्मा@ झाबुआ
कल झाबुआ में हुई युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई
स्वतंत्रता सेनानी श्री वीर सावरकर के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी के बाद हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा कार्यवाही के लिए एक आवेदन सौंपा है।
आवेदन में बताया गया है कि डॉ. विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी के समय विक्रांत भूरिया एवं उसके समर्थको द्वारा श्री वीर सावरकर जी जो कि देश के स्वतंत्रता सेनानीयों में शुमार है उनके विरूद्ध मूर्दाबाद के नारे लगवाये गये। कांग्रेसियों के द्वारा भी सावरकरजी के बारे में मूर्दाबाद के नारे लगाकर देश के स्वतंत्रता सेनानीयो का अपमान कारित किया जिसमें उस समय वहां मौजूद लोगों की जन भावनाओं को आहत किया है। इसलिये विडियो में दिखाये जा रहे जिन लोगों के द्वारा कृत्य किया गया है उन लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करे। विडियो के आधार पर चिन्हित कर सभी संबंधितो के विरूद्ध भा.द.स. के तहत कार्यवाही करें।
जांच की जा रही है:
टी आई सुरेंद्र गाडरिया ने बताया हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।