MP बॉर्डर से गुजरात जाना थी लाखो की अवैध शराब, लेकिन बीच मे ही तस्करों की योजना हुई फैल….

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live…
पेटलावद आबकारी पुलिस ने ट्रक में हरियाणा से तस्करी कर  गुजरात ले जाई जा रही लाखो रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने ट्रक में चारे के नीचे शराब की बोतलों से भरे कार्टून छिपा रखे थे।
जिला आबकारी अधिकारी डॉ अहमद खान ने चर्चा में बताया कि मुखबिर से गुजरात ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक आने की इत्तला मिली थी। श्री प्रबल सिपाहा कलेक्टर जिला झाबुआ के दिशा निर्देश और श्री विनोद रघुवंशी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के मार्गदर्शन में तत्काल स्टेट हाइवे पर जिला आबकारी टीम के साथ मिलकर पेटलावद आबकारी पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। इस दौरान पराली (चावल की भूसी ) से भरा ट्रक आया यह ट्रक थांदला के नोगावा के पास पकड़ में आया। जब उसे रोककर तलाशी ली तो ट्रक में पराली (चावल की भूसी ) की नीचे छिपाकर रखे अंग्रेजी शराब के कार्टून बरामद हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि वे शराब से भरा ट्रक हरियाणा से लाए थे और गुजरात की ओर ले जा रहे थे। आपको बता दे कि मप्र-गुजरात बॉर्डर से लगे इसी मार्ग से तरह तरह के हथकंडे अपनाकर तस्कर अवैध शराब गुजरात ले जाते है। आज भी अवैध शराब गुजरात सप्लाई की जानी थी।
*यह शराब बरामद हुई ट्रक से:*
ट्रक में पराली के नीचे कुल 315 पेटी जिसमें 260 पेटी पार्टी स्पेशल व्हिस्की एवं 55 पेटी मकडोवेल्स व्हिस्की ले जाई जा रही थी। इसकी अनुमानित कीमत 43 लाख 5 हजार आंकी गयी है। ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क ,34 (2) एवं 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
*इनकी रही अहम भूमिका:*
इस बड़ी कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी. एस.रावत के निर्देशन में बनी टीम में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री जयश्री वर्मा,  योगेश दामा, सुश्री किरण निनामा, मुख्य आबकारी आरक्षक कुँवरसिंह डावर, प्रकाश भाभोर एवं कुसुम डावर और धनसिंह डामोर की अहम भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.