BIG NEWS OF THE DAY: कलेक्टर ने बढ़ाई Complete lockdown की अवधि;

0

विपुल पांचाल/सलमान शैख़@ झाबुआ Live Desk

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर प्रबल सिपाही आज फिर से सख्त कदम उठाया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं, कि जो लॉक डाउन कंप्लीट लाकडाउन के रूप में पहले 1 से 3 और फिर 3 से 10 अप्रैल किया गया था उसकी अवधि बढ़ाकर 14 अप्रैल तक की जा रही है।
आपको बता दे कि कोरोना जैसी महामारी को भारत मे फैलने से रोकने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन अपनी ओर से कड़े फैसले ले रहा है।
कलेक्टर ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि कोरोनावायरस संक्रमण अपर स्टेज पर पहुंच चुका है। इसलिए कुछ दिन ओर जिले के नागरिकों को परेशानी जरूर आएगी लेकिन अगर यह नहीं किया तो स्थिति पर जो हमारा नियंत्रण है वह फिसल जाएगा।
उन्होंने बताया जो जहां है वही रहेगा किसी को आने जाने की मंजूरी जारी नहीं होगी। हालांकि जो जरूरी सामानों की आवाज अभी के लिए जोगणिया चल रही है, उन पर रोक नहीं लगाई गई है वह सुचारू रूप से जारी रहेगी।
वहीं मेडिकल इमरजेंसी होने पर अस्पताल आने हेतु अथवा अत्यावश्यक दवाइयां लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची के साथ ही घर से बाहर आने की अनुमति रहेगी।
कलेक्टर ने अपील की है कि इस सम्पूर्ण लाकड़ाऊन को सफल बनाने में जनता अपना सहयोग दे और धैर्य बनाये रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.