30 ग्रामों के लोग समाज की कुरीतियों और बुराइयों को करेंगे दूर

May

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
आदिवासी जन जाग्रति मंच पिटोल द्वारा 30 गांवों की बैठक स्थानीय हनुमान गढ़ी पर हुई। सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई बैढक़ शाम 3 बजे तक चली जिसमें आदिवासी समाज ने बुराइयों एवं कुरीतियों को समाप्त करने के लिए समस्त पिटोल के 30 ग्रामीणों ने एक स्वर में हामी भरी। जिसमें शादी ब्याह में दहेज-दापा 5000 हजार लडक़ी वालों को देना तय हुआ जबकि पूर्व में यह दहेज दापा 2 से 3 लाख तक था जिससे समाज आर्थिक रूप से कमजोर हो गया। शादी ब्याह में डीजे एवं शराब पर प्रतिबंध लगाया गया, जिसमें कोई डीजे या शराब पिलाता है तो समाज उसके खिलाफ कारवाई करेगा, जहां समाज हजारों रुपए का मामेरा करता है उसको बंद कर केवल एक परिवार के लोगों को मामेरा ओढऩा यह फैसला किया गया। बारात में सीमित सख्या के वाहन एवं आमजन ले जाना तय हुआ। इस बैठक में प्रमुख श्यामा ताहेड, राजू डामोर महामंत्री, जोगडा बबेरिया सरपंच कालाखूंट, रायचन्द भाभोर, वर्मा कटारा, काना गुंडिया, मालसिंग मोड़ा, शर्मा भूरिया, रामचन्द भाभोर, सुमेर सिंह बबेरिया, बलवंत मेड़ा मौजूद थे।