23 से शुरू होगी आनंद उत्सव ट्रॉफी; 27 दिसंबर को होगा समापन …

- Advertisement -

विपुल पांचाल@ झाबुआ
झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह की पहल पर सीएसजे क्लब की ग्यारवें संस्करण का नाम मध्यप्रदेश शासन के आनंद मंत्रालय के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष प्रतियोगिता का नाम “” आनंद उत्सव ट्रॉफी 2020-21″” रखा गया हैं।
कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ द्वारा 11 वां विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का आयोजन स्थानीय शहीद चंद्रशेखर आजाद कॉलेज के खेल मैदान पर दिनाँक 23 दिसम्बर 2020 से 27 दिसंबर 2020 तक प्रस्तावित हैं। इस वर्ष कोरोना के कारण आयोजन समिति द्वारा विशेष सावधानी रखते हुये शासन गाइडलाइंस के तहत आयोजन जारी रखने का निश्चय किया हैं।
इस बाबत जिला प्रशासन के निर्देश को ध्यान में रखते हुये इस बार मास्क,सेनेटाइजर व सोशल distancing आदि व मैदान पर शरीर तापमान को जांच करने हेतु आवश्यक व्यवस्था की जावेगी। इस वर्ष कुल 16 से अधिक विभागीय टीम जिसमे कलेक्टोरेट इलेवन, पुलिस इलेवन, जिला पंचायत इलेवन, कलेक्टोरेट मिक्स इलेवन, अध्यापक इलेवन, ट्राइबल इलेवन, अधीक्षक इलेवन, ट्राइबल मिक्स इलेवन, स्वास्थ्य इलेवन, महाविद्यालय इलेवन, कृषि इलेवन, होमगार्ड इलेवन, नगर पालिका इलेवन, एडवोकेट इलेवन इत्यादि सहभागिता करने वाली हैं। इस प्रतियोगिता में जनजाति कार्य विभाग(आदिवासी विभाग) झाबुआ की कुल 12 (बालिका -बालक) प्रतिभाओं का सम्मान जिन्होंने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर झाबुआ जिले का नाम रोशन किया है व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कर्मचारियों ,खेल प्रशिक्षको का विशेष सम्मान ट्रॉफी क्लब की और से व ट्रैक शूट श्री मनोज अरोड़ा ,अध्यक्ष रोटरी क्लब मैन 3040 झाबुआ के द्वारा किया जावेगा।
उक्त जानकारी क्लब के सचिव प्रदीप रामावत द्वारा दी गई।