ज़हरीली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान; जारी जब्त की ₹ 1,18,700 की शराब

- Advertisement -

 विपुल पंचाल@झाबुआ

अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 29ओर 30.07.2021 को
आबकारी वृत्त – थांदला के ग्राम खजूरी, ,बेढ़ावा,तथा थांदला शहर के अलग अलग स्थानों में दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)’क’,’घ’के तहत कुल 04 प्रकरण दर्ज किये गए जिसमे 36 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा , 15 लीटर अवैध ताड़ी तथा लगभग 1100 किलो महुआ लहान सेम्पल लेकर नष्ट किया। मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित मूल्य 1,18,700/- रूपए है। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी  बी.एल.सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में वृत्त थांदला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक  विकास वर्मा के द्वारा की गई ।कार्यवाही में मुख्य आरक्षक प्रकाश भाबोर,आरक्षक मोहन नायक योगदान रहा। अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी साथ ही छापामार कारवाही भी।