सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के भंडारे में हजारों भक्तों ने लिया महाप्रसादी का लाभ

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
पिटोल। पिटोल से 2 किलो मीटर दूर गांव कालिया बड़ा में तीन दिन चलने वाले महाशीवरात्री पर्व के अर्तगत तीन दिन तक धार्मिक आयोजन किये गये जिसमें 12 तारीक को गाव कालिया बड़ा से भगवान शिवजी कि भव्य शोभायात्रा सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर से निकाली गई जो कि पिटोल नगर में भी भगवान शिवजी की शोभायात्रा ने भ्रमण किया। शोभायात्रा का स्वागत प्रकाश सरताना द्वारा कुन्दनपुर चौराहा पर स्वल्पहार कराया गया। वही आगे महाराजा चौराहा पर किशन अरोड़ा के परिवार के द्वारा शोभायात्रा में शामिल सभी लोगो के लिए फरयाली खिचड़ी का आयोजन किया गया। उसके पश्चात पिटोल नगर में जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। दूसरे दिन सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर पर दिनभर हवन पूजन एवं भजन का कार्यक्रम रखा गया। वही 14 फरवरी को लबाना समाज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जो दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर रात 8 बजे तक चलता रहा जिसमे करीब 10 हजार लोगो ने प्रसादी ग्रहण की। यह आयोजन कालिया बड़ा के लबाना समाज द्वारा आयोजित किया जाता है। भंडारे में पधारे सभी श्रद्धालुओं का समीति द्वारा आभार व्यक्त किया। समीति द्वारा भण्डारे मे सहयोग करने वालो का भी आभार व्यक्त किया गया यह परम्परा विगत 13 वर्षो से सततत जारी है।