साईं विनायक पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह में थाना प्रभारी ने बच्चों को वितरित किए पुरस्कार

- Advertisement -

डॉ.सरफराज खान, उमरकोट
श्री साईं विनायक पब्लिक स्कूल में विदाई सम्मेलन एव स्नेह सम्मेलन में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नाट्यकीय एवं भाषण वाद-विवाद, क्रिकेट आदि खेलकूद में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार दिया गया। उस समय उपस्थित मुख्य अतिथि पुलिस चौकी प्रभारी सुनीता चौहान, प्रभारी डॉ एस खान, जिला पत्रकार संघ सदस्य शम्भू राठौड़, स्वास्थ्य विभाग एवं मोहनलाल चौधरी उपस्थित थे। बच्चों को संदेश देते हुए चौकी प्रभारी ने कहा मुझे देखो में भी ग्रामीण ही लडक़ी हूं जब में किसी कार्यक्रम में जाति थी तो मुझे लगता था में का सब के सामने बैठूंगी आज हूं आप अच्छे से पढे आगे बड़े देश का नाम रोशन करे। डॉ सरफराज खान द्वारा भी बच्चों को स्वस्थ्य जीवन जीने का संदेश दिया गया, कहा में भी एक छोटी सी बस्ती का हूं ओर आज देखो में कहां हूं। आप सबसे पहले अपने माता-पित की देख रेख करे और काम उम्र में शादी न करे, एक लक्ष्य बना ले जब तक जॉब न लगे तब तक शादी न करे कम से कम लडक़ी की शादी के वक्त 21 वर्ष आयु हो तथा लडक़े की 23 से 25 वर्ष जब तक अच्छी नौकरी भी लग जाए। कार्यक्रम को अंत मे आभार शम्भू राठौड़ ने वक्त किया। वहीं सभी बच्चों को भोजन करवा कर विदाई दी।
)