सांसद भूरिया ने किया 28 करोड़ की लागत से बनने वाले कन्या आवासीय परिसर का भूमिपूजन

0

झाबुआ। सांसद कांतिलाल भूरिया ने सोमवार को पेटलावद विधानसभा अंतर्गत रामा ब्लॉक के रोटला ग्राम में 28 करोड़ की लागत से बनने जा रहे कन्या आवासीय परिसर का भूमिपूजन किया। गौरतलब है कि इस आवासीय परिसर के बनने से 500 छात्राओं हेतु रहने की व्यवस्था होगी एवं वह छात्राएं वहीं रह कर अध्ययन कर सकेगी। सांसद भूरिया ने इस अवसर पर ग्रामवासियों से कहा कि इस कन्या छात्रावास से करीब 500 छात्राओं को इसका लाभ प्राप्त होगा तथा यही कन्याएं पढ लिखकर क्षेत्र एवं समाज के विकास में अपना योगदान देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा कि इस सौगात से क्षेत्र के विकास को नया आयाम देगी। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, रूपसिंह डामोर, अकमालसिंह डामोर, शारदा बेन भाबोर, कांग्रेस नेता केमता डामोर, फतेसिंह डामोर, रोटला सरपंच वरसिंह परमार, छितु भूरिया, नरेन्द्रसिंह मिस्त्री, बहादुर अमलियार, अमनसिंह झकेला, नरू सरपंचए धन्ना सरपंच, अमरसिंह भूरिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सलेल पठान ने किया एवं आभार रोटला सरपंच वरसिंह परमार ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.