संकल्प एकेडमी से चयनित हुए कमलसिंह डीएसपी व कुलभूषण नायब तहसीलदार

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
आदिवासी बहुल झाबुआ जिले से भी अब विद्यार्थी बड़े पदों की पढ़ाई झाबुआ में रहकर कर रहे हैं। शहर की संकल्प एकेडमी से प्रतिवर्ष विद्यार्थी अधिकारी बन रहे है। हाल ही में वर्ष 2017 की पीएससी की परीक्षा में कुलभूषण शर्मा नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए है तो कमल निंगवाल डीएसपी बने हैं।
कॉम्पिटिशन एक्जाम में भी हुए सफल –
एमपीपीएससी 2017 में प्री-लिमस की 30 अभ्यर्थियों की बेच में 13 छात्रों का चयन पीएससी-मेन में 13 में से 8 छात्रों का साक्षात्कार के लिए संस्था से चयन और फाइनल रिजल्ट में कमलसिंह निंगवाल उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी)एवं कुलभूषण शर्मा नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए है। दो दिन पूर्व उप निरीक्षक (एसआई) परिणाम भी घोषित हुए जिसमें 2 अभ्यर्थी एडमिरल तोमर एवं अनिल वसुनिया का आई के पद पर चयन होने पर संस्था संचालकों ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएँ दी।