शिवराज सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों के लिए 100 दिन में किया उल्लेखनीय कार्य : गौरसिंह वसुनिया

- Advertisement -

हितेन्द्र पंचाल,मदरानी


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के 100 दिन पूर्ण होने पर आज भाजपा कार्यक्रताओ ने मदरानी सेक्टर की आज बैठक आयोजित की गई, उसी क्रम में सरकार के उत्कृष्ट, उल्लेखनीय, जनकल्याण के कार्यो को जनता के बीच बताने के लिए 4 से 10 जुलाई तक प्रत्येक मंडल में 100 दिन नाम से उद्बोधन के कार्यक्रम किये जा रहे है। आज 9 जुलाई को मुख्य वक्त के रूप में भाजपा के वरिष्ट नेता एवं पूर्व C.C.B चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चौथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। मुख्यमंत्री ने शपथ लेते ही लगातार किसानों, मजदूरों, नौजवानों, व्यापारियों, विद्यार्थियों एवं महिलाओं के हित में अनेकों प्रकार की योजनाएं बनाकर मध्यप्रदेश में सुचारू रूप से संचालन किया है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से गौरसिंह वसुनिया वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व C.C.B चेयरमैन झाबुआ, विजय नायर पूर्व जिला महामंत्री एवं पूर्व जिला थोक उपभोक्ता के अध्यक्ष, मुकेश मेहता पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष, थांदला विधानसभा के युवा नेता रुस्तमसिंह चरपोटा, मण्डल अध्यक्ष कमलेश मचार, पांगला चारेल सरपंच, रुमाल डामोर सरपंच, कैलाश सेहलोत, राजेश चरपोटा, केशव डामोर,महेश पंचाल, युवा मोर्चा मण्डलध्यक्ष भगतसिंह डामोर। कार्यक्रम का संचालन मिडिया प्रभारी निलेश कटारा एवं आभार नटवर मेवाड़ा द्वारा किया गया।