विद्युत बिलों का भुगतान नहीं करने पर सामान जब्त कर बिल वसूल रहा एमपीइबी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबडी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
पारा विद्युत मंडल ने लंबे समय से एरिकेशन के बिलों का भुगतान न करने पर कनिष्ठ यंत्री जय परमानंदानी के निर्देश पर एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विद्युत बिलों का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के सामान जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को लंबे समय से उपभोक्ता बापू भूरू भाबर निवासी रातीमाली की बकाया राशि 12 हजार 111 रुपए होने पर उनकी बाइक जब्त कर ली गई। इसके पूर्व उपभोक्ता बापू द्वारा बार-बार सूचना के बावजूद भी विद्युत बिल की राशि अदा नहीं करने पर मोटर साइकिल जब्ती की कार्रवाई की गई। इस दौरान कनिष्ठ यंत्री परमानंदानी, लाइनमैन बाबू माली, शैतान, जानू बिलवाल, कमल साहू, भोला इस कार्रवाई में मौजूद थे। इस संबंध में कनिष्ठ यंत्री परमानंदानी का कहना है कि वित्तीय वर्ष मार्च माह में हमें विद्युत बिलों की बकाया राशि वसूलने का लक्ष्य दिया गया है और हम उपभोक्ताओं को बार-बार सूचना देने पर भी वे बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं इसलिए हमें सामान जब्त कर राशि वसूली करनी पड़ रही है।