वडलीपाड़ा  में दशा माता की ग्रामीण माहिलाओ ने की पूजा, कथा भी सुनी

- Advertisement -

झाबुआ डेस्क। जिला मुख्यालय से दूर वडलीपाड़ा गांव में भी दशा माता की पूजा की गई। पिछले पांच साल से लगातार यहां पर इसी गांव की महिला गोरी कटारा ने दशा माता की पूजा पाठ का महत्व बताते हुए शुरुआत की थी जो आज भी जारी है। 

गांव की सभी महिलाओं ने दशा माता की पूजा का महत्व समझते हुवे आत्मिक भाव से पूजा पाठ कर कथा को सुनकर एक दिन का उपवास रख कर दशा माता से प्रार्थना कर घर परिवार की सुख शांति की कामना की। वडलीपाड़ा गांव में इस पूजा की जो शुरुवात करने वाली इसी गांव की बहु है। साथ ही वह पेशे से प्राचार्य पद पर कार्यरत है और गांव में धार्मिक जागरूकता लाने में काफी सराहनीय कार्य कर रही है। समय समय पर बैठक लेकर महिला को आत्म निर्भर बनाने का काम भी कटारा करती है। जिससे समाज में नई चेतना और जागरूकता आती है। कटारा ने बताया कि वह सुबह से ही वही गांव में चली जाती है और दोपहर तक 3 से 4 बार में महिलाओं का समूह बना कर कथा सुनाती है और पूजा करवाती है, जिससे महिला बड़े भाव के साथ दशा माता की कथा को सुनकर लाभ लेती है।