लबाना समाज का ग्यारह कुंडीय गायत्री महायज्ञ व महा भंडारे में जुटे हजारों धर्मावलंबी

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
लबाना समाज के मोहल्ले माल टोडी में लबाना समाज द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार से प्रेरित 11 कुंडीय यज्ञ एवं महाभंडारे का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे कलशयात्रा के बाद यज्ञ प्रारंभ हुआ और इस यज्ञ की दोपहर 1.30 बजे पूर्णाहुति हुई। इसी यज्ञ को संपन्न कराने के लिए गुजरात एवं मध्य प्रदेश के गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित कर्मकांडी विद्वान लोगों के द्वारा मंत्रोच्चार से संपन्न कराया। इस यज्ञ में बैठने वाले यजमान लबाना समाज के जो दंपति बैठे थे उन्होंने लबाना समाज की पारंपरिक वेशभूषा जिसमें महिलाएं मेहरून साड़ी एवं पुरुष धोती-झब्बा और साफा बांधकर यज्ञ में बैठे थे। इस प्रकार का यह परिधान समाज के धार्मिक आयोजनों में ड्रेस कोड है। पूर्णाहुति के बाद पिटोल लबाना समाज के सभी उम्र दराज महिलाओं पुरुषों का माला-शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस सम्मान समारोह में पिटोल में धार्मिक क्षेत्र के कार्यों में अग्रणी रहने वाले नागर समाज के सेवानिवृत्त प्राचार्य जिनका कल जन्मदिन था उन्हें भी लबाना समाज द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया गया जिसमें गुजरात की कुछ गांव के लोग एवं पिटोल के आसपास के करीब तीन हजार से अधिक लोगों ने महा प्रसादी ग्रहण की। इस आयोजन को लबाना समाज सलारेश्वर महादेव समिति द्वारा आयोजित किया गया।
)