रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाएं कर रही अखंड भजन कीर्तन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए जामली से राहुल राठौड़ की रिपोर्ट-
कहते है न की अगर मन में श्रद्धा हो बिगड़ा हुआ काम भी आसान हो जाता है उसी तरहा गांव की महिलाओ ने कर दिखाने की ठानली और पानी की बेरुखी को देखते हुए गांव की कई महिलाएं एकत्रित होकर भगवान राम के मंदिर में बैठ गई हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे जैसे भजनो को अखंड भजन कीर्तन करने के लिए बैठ गई वही चौबीसों घंटे अखंड कीर्तन में पुरुष भी पीछे नहीं दिखाई दे रहे उनका हौसला उपजाई के लिए उनका साथ दे रहे है। उनकी ऊर्जा के लिए चाय-पानी की व्यवस्था में लगे हुए है महिलाओं का कहना है कि हम भगवान को मनाने की कोशिश कर रही है। रूठे इंद्रदेव को मनाने में लगी हुई है अब लगता है। शायद इंद्रदेव को इन पर तरश आ जाए और अच्छी बारिश हो जाए, तीन दिन से चल रहे अखंड भजन कीर्तन महिलाओं की संख्या दिन पे दिन बढ़ती दिखाई दे रही है।