विद्युत मंडल की लापरवाही से झूलते तारों में उलझा ट्रक, ड्राइवर ने हाथों से हटाए हाई वॉल्टेज लाइन के तार

May

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
आदिम जाति सेवा सहकारिता संस्था बरझर में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बरझर संस्था में बुधवार को खाद से भरा ट्रक जब खाद खाली कर वापस जा रहा था। तभी हाई वॉल्टेज 33 केवी बिजली के तारों में ट्रक का कैबिन फंस गया। गनीमत रही की उस वक्त बिजली बंद थी नहीं तो बड़ा जानलेवा हादसा हो जाता केबिन में उलझे तारों को अपनी जान की परवाह किए बगैर ड्राइवर ने हाथों से पकडक़र तारों को हटाया, तब कहीं जाकर झूलते तारों से ट्रक निकल सका। इसी बीच अगर विद्युत आ जाती तो ड्राइवर की जान पर बन आती। विद्युत विभाग द्वारा मैंटेनेंस नहीं करने के चलते बिजली के तार इतने नीचे झूल रहे है कि कभी भी बड़ा हादसा ट्रक चालकों के साथ हो सकता है। विद्युत विभाग की लापरवाही यहां उजागर हो रही है। इस मार्ग से आए दिन राशन, खाद, केरोसिन के ट्रक भरकर आते हैं अगर जिम्मेदार विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।