राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक दिवसीय परिचय शीत शिविर सम्पन्न

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक दिवसीय परवलिया मण्डल संघ परिचय शीत शिविर सम्पन्न हुुआ, 
जिसका शुभारंभ 2 दिसम्बर की रात्री से हुआ और 3 दिसम्बर दोपहर भोजन तक ग्राम देवीगढ में सम्पन्न हुआ। परवलिया मण्डल के गाँवो से विद्यार्थी और किसान तडवी ऐसे 400 से अधिक स्वयंसेवको ने भाग लिया।
शिविर में विभिन्न प्रकार के सामाजिक पारम्परिक और सांस्कृतिक विषयों पर चर्चा की गई। उद्घाटन सत्र में रुस्तमसिंह चरपोटा धार विभाग शारीरक शिक्षण प्रमुख और समापन सत्र में राजेश डावर जिला कार्यवाह एवं बाबूसिंह  हाड़ा झाबुआ जिला संघ चालक ने स्वयंसेवको को मार्गदर्शित करते हुए। देश धर्म और संस्कृति की रक्षा और जैविक खेती गौ पालन का सकल्प दिलाया और 17 तारीख को झाबुआ में होने वाले विशाल जनजातीय सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आव्हान किया। शिविर के प्रबन्धक आशीष  पाटीदार , मुकेश पाटीदार, मिठूसिंह गणावा और कलाजी भगत सहित अनेक कार्यकर्ता थे।