राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं झाबुआ के नन्हे मुन्ने कब बालक 

- Advertisement -

झाबुआ डेस्क। भारत स्काउटएवं गाइड्स राष्ट्रीय युवा परिसर गतपुरी जिला पलवल में आयोजित  दिनांक 12 मार्च सेहो रहे राष्ट्रीय कब बुल बुल उत्सव में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व केशव विद्यापीठ शिवाजी “पैक” के नन्हे मुन्ने कब बालक कर रहे हैं। 

वे बड़े उत्साह के साथ उत्सव में होने वाले प्रत्येक गतिविधियों में भाग लेकर उच्च स्थान प्राप्त कर झाबुआ ही नहीं अपितु मध्य प्रदेश का नाम रोशन करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं उत्सव में होने वाली साहसिक ,संस्कृत एवं अनेकों प्रकार की प्रतिभागिता कर उच्च स्थान प्राप्त करने में लगे हुए हैं उत्सव में विद्यालय के कब बालक  दल प्रभारी जयेन्द्र बैरागी ,सहायक कब मास्टर शुभम राव के नेतृत्व में निम्म कब बालकभाग ले रहे हैं। जयेश बामनिया ,समर्थ बाबर अंकुर पारगी ,भाव्यांश सिसोदिया संयम राठौर ,युवराज तोमर। उत्सव में जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं सहायक उत्सव संचालक का भी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। संस्था की प्राचार्य एवं ग्रुप लिडर वन्दना नायर प्रति दिन दुरभाष बच्चों की गतिविधियों वह उनका हाल चाल पुछ मार्गदर्शन प्रदान करती है।