राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मुक्तिधाम में किया श्रमदान

- Advertisement -

झाबुआ। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा रविवार को सुबह 8 बजे स्थानीय गैल के पीछे स्थित मुक्तिधाम पर श्रमदान कार्यक्रम रखा गया। जिसके तहत समाज के युवाओं द्वारा मुक्तिमधाम के परिसर में पसरी घास-पुस एवं खरपतवार नष्ट की गई। युवाओं द्वारा यहां करीब डेढ़ घंटे तक सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के संरक्षक राजेन्द्र यादव एवं सचिव कमलेश पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति में राजपूत समाज के अजीतसिंह चिचोडिय़ा, दर्शनसिंह भाटपचलाना, देवेन्द्रसिंह गेहलोत, रविराजसिंह राठौर, राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया, लोकेन्द्रसिंह सलुनिया, पुष्पराजसिंह चिचैडिय़ा, जयराजसिंह चौहान, लोकेन्द्रसिंह पंवार, निलेशसिंह पंवार, गौरवसिंह चौहान, पुष्पेन्द्रसिंह बेकल्दा, आशुतोषसिंह राठौर, भावेषसिंह पंवार, लक्की सिसौदिया, शक्तिसिंह देवड़ा, नकुलसिंह सिसौदिया, मयंकसिंह सिसौदिया, चीरंजीवसिंह सोलंकी आदि द्वारा मुक्तिधाम परिसर में सुबह 8 से साढ़े 9 बजे श्रमदान कर परिसर को साफ-सथुरा किया गया एवं स्वच्छता का अनूठा संदेष शहरवासियों को दिया। इस अवसर पर सभी युवाओं द्वारा संकल्प लिया गया कि वे आगामी समय में शहर में स्वच्छता संबंधी कार्य निरंतर करते रहेंगे एवं इसके लिए समाजजनों को भी प्रेरित करेंगे।