राणापुर के लिए बजी खतरे की घंटी; बिना किसी ट्रेवल हिस्ट्री के 2 बच्चे निकले कोरोना पॉजीटिव

0

मयंक गोयल@ राणापुर
MP के कई जिलो में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। बीते 4 महीनों से कोरोना वायरस से अछूते रहे झाबुआ जिले का राणापुर शहर में अब एक के बाद एक करकर कोरोना पेशेंट निकल रहे है। यह पूरे राणापुर के लिए गम्भीर और डराने वाली खबर है, कि आखिर यह कोरोना वायरस कहां से और कैसे शहर में आया।
बीते दिनों राणापुर के एक व्यापारी को कोरोना पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उस पूरे मोहल्ले को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया था, लेकिन आज एक और रिपोर्ट आई है, जिसमे उनके 10 वर्षीय पोते में कोरोना पॉजिटिव निकला है।
वहीं राणापुर से 4 किमी दूर झाबुआ रोड़ पर ग्राम पाडलवा में एक 8 वर्ष का बालक भी मिला हैं। दोनों को आयसुलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। फ़िलहाल प्रशासन दोनों पर निगरानी बनाए हुए हैं।
बड़ा सवाल यह है कि इन व्यापारी की ट्रेवल हिस्ट्री कहीं की नही है फिर भी कोरोना की चपेट में यह आ गए है, ऐसा कैसे हुआ….। इसी बात ने प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। शहर में कहीं न कहीं कोरोना वायरस से पीड़ित कोई व्यक्ति है जिसके सम्पर्क में आने से ही यह व्यापारी कोरोना की चपेट में आया है और उनके बाद उनका पोता भी संक्रमित हो गया। कोरोना पॉजिटिव व्यापारी की राणापुर के बाहर जाने की कोई हिस्ट्री नहीं है। तेज व लगातार खांसी आने की शिकायत पर अस्पताल भर्ती कराया गया। जांच हुई तो रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकल गया। अंदेशा है कि किसी जगह पर संक्रमित व्यापारी किसी के संपर्क में आया है। इस मरीज की कहानी ने प्रशासन व चिकित्सा प्रशासन को हिला दिया है।
बीएमओ डाक्टर जीएस चोहान ने बताया दो बच्चो में कोरोना पॉजिटिव मिला हैं। उक्त कोरोना मरीज के परिवार के एक ओर सदस्य में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस परिवार के 4 सदस्यों को भाडकुआ में क्वारींटाइन किया गया है। प्रशासन अपनी ओर से सारे सख्त कदम उठा रहा है ताकि कोरोना का प्रभाव शहर में और न फेल सके।
हमारी सभी से अपील है कि एहतियात बरते और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करकर हाथों को बार बार सेनेटाइजर से धोवे ओर मुंह पर मास्क जरूर लगाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.