रतलाम-झाबुआ 4 लेन सेंशन लेकिन झाबुआ-आलीराजपुर 4 लाइन पर पेंच फंसा

- Advertisement -

चंद्रभान सिंह भदौरिया@झाबुआ लाइव

भारत माला परियोजना के तहत दिल्ली – मुंबई 8 लेन से रतलाम से आलीराजपुर 4 लेन हाईवे बनाने के मामले में रतलाम से झाबुआ 4 लेन को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है, लेकिन झाबुआ से आलीराजपुर के बीच का 4 लेन निर्माण पर फिलहाल पेंच फंस गया है। इसकी वजह झाबुआ से कुक्षी स्टेट हाइवे का झाबुआ से जोबट का हिस्सा टोल रोड होना है। हालांकि इस फंसे पेंच की अड़चनें दूर करने के प्रयास भी जारी है। 

इस संबंध में इलाके के सांसद गुमानसिंह डामोर का कहना है कि जल्द ही फंसे पेंच को दूर कर लिया जायेगा और झाबुआ से आलीराजपुर 4 लेन बनना भी सुनिश्चित होगा। गौरतलब है कि नर्मदा एक्सप्रेस वे पर भी जल्दी काम शुरू होना है और भारत माला परियोजना के दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे को नर्मदा एक्सप्रेस वे से जोड़ा ही जायेगा इसलिए उम्मीद है कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय और NHAI के अफसर राज्य सरकार से समन्वय कर फंसे पेंच को दूर कर सकते हैं, इसके लिए झाबुआ से जोबट मार्ग को टोल फ्री घोषित करने का विकल्प भी खुला रहेगा।