मानस एक्टिविटी एकेडमी में चिल्ड्रन कॉर्निवाल संपन्न, बच्चों ने लगाए स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
स्थानीय मानस एक्टीविटी एकेडमी मे बाल मेला सपन्न हुआ जिसमें अभिभावकों, शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने मिलकर विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के 16स्टाल लगाए, जिसमे विभिन्न व्यजनो का भरपूर आनंद अभिभावकों, नगरवासियों, जनप्रतिनिधि और बच्चों ने भरपूर आनंद के साथ व्यंजनों का लुत्फ उठाया। खाद्य स्टालों में अरिहंत मनीष कुमठ का सेव-पराठा स्टॉल को सर्वाधिक पसंद किया गया और वे प्रथम स्थान पर रहे। अरिहंत अनिल कोठारी का फ्रेंच फायज को भी बाल मेले मे खूब पंसद किया गया जो द्वितीय स्थान पर रहे।
पानी पूड़ी पर हुई सर्वाधिक बिक्री
बाल मेले मे सर्वाधिक बिक्री पानी पूड़ी की रही। भाग्य अर्पित व्होरा द्वारा लगाए स्टाल का नगरवासियों ने भरपूर लुफ्त उठाया। डेकोरेशन मे जयश्री हरीश सोनी द्वितीय स्थान पर रही। सर्वाधिक ब्रिकी पानी पूरी की रही।
खिलोने रहे आकर्षण का केन्द्र-
बाल मेले में खिलोने बच्चों के लिए प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहे। वीरा बबलू मांडोत द्वारा सजाए गए खिलौने बाल मेले मे खूब चले। वीरा बबलू मांडोत द्वारा अनुकरणीय कार्य करते हुए बाल मेले में खिलोने बेचने से प्राप्त हुई राशि पिताहीन बच्चों को प्रदान की। इसी तरह अनेक प्रकार के स्टाल बच्चों द्वारा लगाये गए थे, जिनका बाल मेले मे भरपूर लुत्फ उठाया।
भूत भुलैया-मिकी माउस का भरपूर आनंद लिया
बाल मेले मे सबसे अधिक आर्कषक का केन्द्र भूत भुलैया और मिकी माउस रहा। मानस राजगढ़ की टीम ने हॉन्टेट हाउस बलून भी लगाया गया, जिसका आनंद सैकडों नन्हे मुन्ने बच्चों ने लिया। भुतिया महल में तो बड़े बड़ों के पसीने छूट गए। भुतिया महल की संकल्पना संस्था के संचालक सुशील जैन द्वारा की गई और उन्हीं के मार्गदर्शन में नितिन सतपुड़ा, चन्द्रपालसिह राठौर, आदित्य जैन, मोहन भाइर्, अनिल पडियार ने भुतिया महल तैयार किया। क्योंकि डर के आगे जीत है। पियुष राठौर, हर्ष मांडोत, संयम व्हौरा ने भूत बनकर खूब डराया। थ्रीडी मूवी का बच्चों के साथ बडो ने भी आनंद लिया। मिकी माउस का भी न्नहै बच्चौ ने भरपूर लुफ्त उठाया, मिकी माउस का संचालन अभिषेक जैन और नितिन चौहान ने संभाला। थ्री डी शो का संचालन मास्टर निश्चय जैन ने किया। मानस पेस्ट्री के स्टाल पर मोना जैन-माया सेन, पतिश्रा माहेश्वरी, शिल्पा सोनी एवं पायल, बबलू चौधरी की व्यवस्था रही। कार्यकम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी ने कहा कि इतने छोटे स्थान पर मानस एकेडमी ने जो इतना अद्भूत आयोजन किया है यह अनुकरणीय है। झकनावदा मे इतना शानदार आयोजन पहली बार हुआ है। शानदार आयोजन के लिए संस्था के बधाई देता हूं। आशा करता हु ऐसे आयोजन निरंतर आयोजित किए जाए। कार्यक्रम में भंवरलाल कोटडिया, पारस जैन, नारायण पटेल, प्रदीप बौराना, दिनेश राठौड, बबलू मांडोत, रितेश अग्रवाल, हेमेंद्र राठौर, विकास जोशी, मनीष कुमठ, अनिल कोठारी, दिनेश मांडोत सहित बडी संख्या मे अभिभावक और गणमान्य नागरिको ने मेले का लुफ्त उठाया। कार्यकम का संचालन संस्था के संचालक सुशील जी जैन ने किया और आभार कार्यक्रम की संचालक और प्राचार्य सीमा जैन ने माना।