स्ट्रीट लाइट के झूलते तारो से हुआ हादसा

- Advertisement -

भगोर से राजेश बैरागी

आज ग्राम के टोड़ी नायक फलिया में रोड पर स्थित स्ट्रीट लाइट के झूलते तारो के कारण आगजनी का हादसा हो गया। दिन के लगभग 12 बजे भगोर निवासी जामसिंह पिता जुवानसिंग नायक अपने खेत से जो कि घर से 1 किलोमीटर की दूरी पर है से गेहूं की कटाई कर ट्रेक्टर ट्रॉली जो की सूखे गेंहू की बालियों से लबालब भरी हुई थी। उसे अपने घर  के आंगन में ला रहे थे।  आते समय घर के बाहर रोड पर स्थित स्ट्रीट लाइन के झूलते बेतरतीब तार जो कि कहीं से ब्रेक ओर क्रेक थे, वे सूखे गेंहू की बालियों से टकरा गए और वायर के आपस मे रगड़ खाने से गेहूं की सूखी बलियो ने आग पकड़ ली । और उस आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया ओर बालिया धु धू कर जलने लगी। इस दौरान ट्रेक्टर ट्राली में कोई मजदूर नही थे अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था। ट्रेक्टर के ड्राइवर ने भी कूद कर अपनी जान वचाई। तब तुरन्त आसपास के लोगो ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की   पर तुरंत पानी की उपलब्धता नही होने से  गेंहू को  बचा नही पाए।गेहूं की अनुमानित लागत 10 क्विंटल के आसपास बताई जा रही है  ।इस मामले में गेहूं मालिक जामसिंह जी का कहना है कि मैने इन स्ट्रीट लाइन के झूलते तारो को सही करवाने के लिए कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियो  को कहा पर उन्होंने सुनवाई नही की । उसी के परिणामतः आज ये दुर्घटना हो गयी। ये तो शुक्र है कि इसमें कोई जन हानि नही हुई। मोके से 100 डायल को भी फोन किया गया था । वे भी मौके पर आकर देख अपनी कार्यवाही करके ले गए । इस सम्बंध में ग्राम के पटवारी अजित सिंह चौहान को फोन किया गया। वे अपने कार्य से अन्य जगह फील्ड में होने  से नही आ सके । उन्होंने फिर आकर कार्यवाही का आश्वासन दिया ।  कल्याणपुरा थाने पर आवेदन देने को कहा गया। ग्राम में कई जगहों पर इस तरह खम्बो से झूलते तारो की स्थिति है। इन्हें दुरुस्त किया जाना आवश्यक है।