श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ

- Advertisement -

भगोर। आज ग्राम में श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ।इस शोभा यात्रा  के प्रणेता ग्राम नवापाडा भंडारिया के करण महाराज एवं ग्राम की जनता रही। गौरतलब है कि समीपस्थ ग्राम नवापाड़ा भंडारिया में माताजी एवं वेसिंह देव जी का मंदिर है जहां पर रोजाना भक्ति भाव के कार्यक्रम हुआ करते हैं। यहां पर नवरात्रि भी भव्य रुप से मनाई जाती है  । प्रति मंगलवार को बाबा के द्वारा लोगों की सुनवाई की जाती है।  यहां मंगलवार भक्तों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगती है। यह आज के समय में ग्राम में प्रचलित एवं मान्यता प्राप्त मंदिर बन चुका है।

ओर आज श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन  किया गया । जिसमे भव्य शोभायात्रा जो ग्राम खुटाया  से प्रारंभ हो भगोर होते हुए नवापाड़ा भंडारिया मंदिर पर जाकर समाप्त हुई । इस शोभायात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे डीजे भजन के मधुर धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे । वही करण महाराज एवं उनके अनुयाई भी पैदल ही शोभा यात्रा का हिस्सा बने हुए थे  । बग्घी में  वेसिंह देव के प्राकट्य रूपसिंहजी महाराज को बिठाया गया था । सारे नगर में इस शोभा यात्रा का फूलों से  भव्य स्वागत किया गया ।यात्रा पूरे गांव में होते हुए मंदिर पर पहुंची , जहां भव्य महाआरती हुई सभी भक्तों ने आरती का लाभ लिया ।इसके पश्चात भोजन  महाप्रसादी का आयोजन रखा गया था जहां पर हजारों लोगों ने महा प्रसादी का भी लाभ लिया। इस भव्य शोभायात्रा में भगोर, खुटाया, कल्लीपुरा,  बरोड़, तलावली एवं बिजलपुर के लोग  शामिल रहे। यात्रा सवेरे 11 बजे से प्रारंभ हो कर लगभग 3 बजे तक चली और सैकड़ों लोगों ने इसका धर्मलाभ उठाया ।