बालक निराश्रित आश्रम में नि:शुल्क डेंटल कैंप का आयोजन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
आज राजगढ़ नाका स्थित बालक निराश्रित आश्रम में बच्चो के लिए डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन झाबुआ के इनरविल क्लब द्वारा किया गया बच्चों के दांतो का चेक-अप क्लब की सचिव डॉ निशा भंडारी द्वारा किया गया। क्लब की अध्यक्ष डॉ शैलू बाबेल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बच्चो के दांतों में होने वाली दिक्कतों से उनकी प्रारम्भिक जांच कर उस से बचने के उपायों के बारे में बताया जा सके। आश्रम के 80 बालक के दांतो का चेक-अप किया गया जिसमे कई तरह की दिक्कत सामने आई है अब उन बच्चो को प्रॉपर इलाज दिया जाएगा। क्लब द्वारा बच्चो को निशुल्क टूथपेस्ट व ब्रश वितरित किए। इस अवसर पर निराश्रित बालक आश्रम की अध्यक्ष उषा जैन भी उपस्थित थी। उषा जैन ने बताया कि शहर के सभी लोग निराश्रित बालक आश्रम के बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमे शहर के अधिक से अधिक लोग भागीदार बने और बच्चो का उत्साहवर्धन करे। इस आयोजन में इनर वेल क्लब की अध्यक्ष डॉ निशा भंडारी, सचिव डॉ सेलू बाबेल, डॉ खुश्बू भंडारी, कोषाध्यक्ष शीतल जादोन, नेहा संघवी, विधि धाड़ीवाल, ऋतुु सोडानी, पारी गादिया, रक्षा गादिया, निकी जैन, स्वेता जैन, निम्मी जैन, प्रीति चौधरी आदि उपस्थित थे।