बाइक के नंबर बदलकर चोरी की दो बाइक के साथ आरोपी पुलिस गिरफ्त में, पूछताछ जारी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
एसपी महेशचंद्र जैन के निर्देश पर एसडीओपी शोभाराम परिहार के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर छतरी चौक झाबुआ स्थित बस स्टैंड पर प्लसर एमपी 45 एमसी 9575 तथा एमपी 45 एमजी 9352 बाइक खड़ी है जो चोरी की है। उक्त दोपहिया वाहन एमपी 45 एमसी 9575 के चालक का नाम पूछा तो मुकेश पिता रायचंद सिंगाड़ निवासी कालापीपल व दूसरी प्लसर क्रमांक एमपी 45 एमजी 9352 के चालक का नाम पता पूछा तो पिता वरसिंह भूरिया निवासी बाडकुआं का होना बताया व दोनों के पास बाइक के कागजात नहीं होना बताया। एमपी 45 एमसी 9575 मुकेश से तथा दूसरी प्लसर क्रमांक एमपी 45 एमजी 9352 को तोलिया से जब्त कर चोरी की बाइक के साथ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एमपी 45 एमसी 9575 जिसका ओरिजनल क्रमांक एमपी 09 क्यूएच 9795 जो थाना छत्ररीपुरा जिला इंदौर चोरी हुई है जिसका अपराध क्रमांक 97/15, धारा 379 भादवि का दर्ज है व दूसरी बाइक एमपी 45 एमजी 9352 जिसका ओरिजनल नंबर जीजे 23 एपी 7796 है जो जिला आणंद गुजरात से चोरी हुई है। इसका बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई टीआई आरसी भास्करे व उनकी टीम का सरहानीय योगदान रहा।