Trending
- अनुशासन के साथ कदमताल करते निकले स्वयं सेवक
- ग्राम मेंढ़ा में निकाला पथ संचलन
- सोंडवा पुलिस ने 70 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब पकड़ी
- अन्नकूट महोत्सव के दौरान हनुमानजी को 56 भोग लगाया
- अवैध शराब परिवहन पर पुलिस को बड़ी सफलता — आज़ाद नगर पुलिस ने 9 लाख 38 हजार की शराब जब्त की
- कैबिनेट मंत्री ने किया भाजपा की प्रदेश मंत्री का स्वागत
- थांदला रोड रेलवे स्टेशन के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान
- आम्बुआ में “हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए” अभियान शुरू हुआ
- आम्बुआ में रविवार को निकलेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
- छकतला कवाट रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया अन्नकूट महोत्सव
मेघनगर। हजारों लोग अधिक लोग जिस आयोजन को अपना मान ले, हर राजनितिक दल का व्यक्ति जहां बिना किसी झिझक के पहुंच जाए, जहां ग्रामीण हो या शहरी सबकों बराबर सम्मान मिले, जहां ग्रामीण भी पूरी तरह से मां की भक्ति में डूब कर पुरे अनुसाशन में मां की महाआरती के समय आस्था के दीप प्रज्जवलित करे, जहां जिले के ग्रामीण अंचलो और प्रदेश के लगभग बहुत सारे जिले से लोग पहुंचे। मध्यप्रदेश की पावन धरा श्री वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर आयोजित आठ्वें नवरात्री महोत्सव में 9 दिनों तक अवतरित इन दृश्यों ने यहां पिछले सारे इतिहासों से आगे निकलकर इस बार नयें इतिहास की रचना की। छोटा हो या बड़ा हर व्यक्ति फुटतालाब में श्री जैन ने मिले सम्मान से प्रभावित दिखाई दिया यहां आए हजारों लोगो ने कहा मध्यप्रदेश में फुटतालाब से अच्छा कुछ नहीं। लोगों के स्नेह और प्यार से भावुक हुए मध्यप्रदेश के समाजसेवी जैन ने कहा फुटतालाब में आने वाले हर व्यक्ति का सम्मान हमारी परंपरा है, यहां आने वाला हर व्यक्ति हमारा वशिष्ठ अतिथि है। नवरात्री के नौवें दिन मां की महाआरती पूरी श्रद्धा और कई दीपकों से की गई। विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच पूरे दिन मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल जैन के साथ श्रद्धलु पूजा अर्चना करतें रहे। आयोजन में विशेष रूप से प्रदेश के युवा समाजसेवी और सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सीमा जैन, श्री जैन के भाई रिंकू जैन, श्रीमती नीता जैन श्री जैन के सुपुत्र जैकी जैन, सुपुत्रियां पूजा जैन, बिन्नी जैन, अंतिमबाला जैन, जूही जैन और पूर्व जैन के साथ अनिल कोठरी सीमा कोठरी, हार्दिक जैन, प्रेमलता भट्ट ने सक्रिय रूप से आयोजन को नई ऊंचाइयां देने के लिए दिनरात मेहनत की सभी ने आयोजन को मध्यप्रदेश का गौरवशाली आयोजान बनानें के लिए प्रदेशवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया हैं।