Trending
- आम्बुआ में होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के निमंत्रण पत्रों का वितरण किया
- टीआई रावत के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
- दिनदहाड़े लूट की वारदात ; आभूषण व्यापारी का बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर
- करजवानी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
- उमरकोट के समीप पथ झकनावदा मे माही माता श्रृंगेश्वर धाम मेले का आतिशबाजी के साथ अतिथियों ने किया शुभारंभ
- मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन की मिसाल बने सारंगी के सर्पमित्र भेरू भाई
- ईंट भट्टों से फैल रहा प्रदूषण, सांस लेने में दिक्कत से परेशान हो रहे रहवासी
- काकड़बारी में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई
- मेघनगर भाजपा मंडल की कार्यकारिणी की हुई घोषणा, पढ़िए किसे क्या दायित्व सौंपा
- पीएम श्री कन्या विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न: कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने की अतिरिक्त कक्षों और खेल मैदान की घोषणा
मेघनगर। हजारों लोग अधिक लोग जिस आयोजन को अपना मान ले, हर राजनितिक दल का व्यक्ति जहां बिना किसी झिझक के पहुंच जाए, जहां ग्रामीण हो या शहरी सबकों बराबर सम्मान मिले, जहां ग्रामीण भी पूरी तरह से मां की भक्ति में डूब कर पुरे अनुसाशन में मां की महाआरती के समय आस्था के दीप प्रज्जवलित करे, जहां जिले के ग्रामीण अंचलो और प्रदेश के लगभग बहुत सारे जिले से लोग पहुंचे। मध्यप्रदेश की पावन धरा श्री वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर आयोजित आठ्वें नवरात्री महोत्सव में 9 दिनों तक अवतरित इन दृश्यों ने यहां पिछले सारे इतिहासों से आगे निकलकर इस बार नयें इतिहास की रचना की। छोटा हो या बड़ा हर व्यक्ति फुटतालाब में श्री जैन ने मिले सम्मान से प्रभावित दिखाई दिया यहां आए हजारों लोगो ने कहा मध्यप्रदेश में फुटतालाब से अच्छा कुछ नहीं। लोगों के स्नेह और प्यार से भावुक हुए मध्यप्रदेश के समाजसेवी जैन ने कहा फुटतालाब में आने वाले हर व्यक्ति का सम्मान हमारी परंपरा है, यहां आने वाला हर व्यक्ति हमारा वशिष्ठ अतिथि है। नवरात्री के नौवें दिन मां की महाआरती पूरी श्रद्धा और कई दीपकों से की गई। विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच पूरे दिन मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल जैन के साथ श्रद्धलु पूजा अर्चना करतें रहे। आयोजन में विशेष रूप से प्रदेश के युवा समाजसेवी और सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सीमा जैन, श्री जैन के भाई रिंकू जैन, श्रीमती नीता जैन श्री जैन के सुपुत्र जैकी जैन, सुपुत्रियां पूजा जैन, बिन्नी जैन, अंतिमबाला जैन, जूही जैन और पूर्व जैन के साथ अनिल कोठरी सीमा कोठरी, हार्दिक जैन, प्रेमलता भट्ट ने सक्रिय रूप से आयोजन को नई ऊंचाइयां देने के लिए दिनरात मेहनत की सभी ने आयोजन को मध्यप्रदेश का गौरवशाली आयोजान बनानें के लिए प्रदेशवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया हैं।