पीएम मोदी के अलावा योगी सहित यह चेहरे होगे बीजेपी के स्टार प्रचारक ; कांग्रेस से सिंधिया – भूरिया संभालेंगे मोर्चा

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

विधानसभा चुनाव का समय शुरु हो चुका है 14 नवंबर की शाम को नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद तय हो जायेगा कि मैदान मे अब कोन कोन होगा ओर उसके बाद घमासान चुनावी रण शुरु हो जायेगा .. पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 20 नवंबर को झाबुआ मे एक बडी रैली करेगे जिसमे जिले के तीनो भाजपा उम्मीदवारो के साथ अलीराजपुर जिले के दोनो भाजपा उम्मीदवार भी मंच पर मौजूद रह सकते है .. मोदी की रैली को सफल बनाने की तैयारियों के सिलसिले मे आज भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा झाबुआ पहुंच रहे है । पीएम मोदी के अलावा बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के झाबुआ मे रोड शो के अलावा राणापुर – पिटोल एव कल्याणपुरा मे सभाऐ संभावित है वही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ओर स्मृति ईरानी के भी झाबुआ जिले मे सभाऐ करने की संभावनाएं है । वही कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की रैली हो चुकी है जिसमे कमलनाथ ओर सिंधिया संबोधित कर चुके है इसलिऐ अब झाबुआ ओर अलीराजपुर जिले मे अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर कांतिलाल भूरिया ही स्टार प्रचारक होगे । दिग्विजय सिंह खुद को प्रचार अभियान से दूर ही रख रहे है ओर कमलनाथ महाकोशल ओर बघेलखंड पर फोकस करेगे । कांग्रेस की ओर से राज बब्बर की जनसभाऐ संभव है ।