पतंजलि योग शिविर में ग्रामीण ले रहे योग के लाभ

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
पंच दिवसीय योग शिविर 22 से 26 अक्टूबर तक ग्राम रूपारेल में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वाधान व ग्रामवासियों के सहयोग से योग शिविर चल रहा है। इस दौरान मंगलवार को प्रात: काल 6 से 7.30 तक योग योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें साधक एवं साधिकाओं ने आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म क्रिया,स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग, वेद, दर्शन, उपनिषद आदि की समान्य जानकारी तथा एक्यूप्रेशर से लाभ ले रहे है। इस आदिवासी अंचल में लोग योग और प्राणायाम में बहुत ही ग्रामीण जन स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जिसमें माताओं से संबंधित अनेक बीमारियों का इलाज एवं पुरुषों में होने वाले अनेक बीमारियों का इलाज नाडी चेक योग और प्राणायाम तथा एक्यूप्रेशर के द्वारा किया जा रहा है आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के द्वारा भी लोगों का इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम विगत 9 माह से आदिवासी अंचल जिला झाबुआ में पतंजलि योगपीठ से आए हुए आचार्य विश्वामित्रार्य द्वारा बहुत ही सरलतम ढंग से बताया जा रहा है और ग्रामीण लोग भी बड़े ही रुचिपूर्वक योग शिविर में आकर प्राणायाम व अनेक क्रियाओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। शिविर में वीरसिंह भाबर, वरदू भाभर, गेन्दा भाबर, तेरसिंह भाबर, लुणा भाबर, रतनसिंह भाबर बादरसिंग भाबर, वालचन्द भाबर आदि ने योग क्रियाएं कर योग के लाभ जाने। वही आरोग्य सभा हुई जिसमें रूपारेल के अलग-अलग फलिया में आरोग्य सभा का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सभी लोगों ने आयुर्वेदिक जड़़ी बूटियों व घरेलु उपचार व स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग आदि की जानकारी दी गई। इस शिविर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण भी स्वच्छता अभियान, गांव के अलग-अलग फलिये में आयोग्य सभा आदि किया जा रहा है जिसमें गांव के सैकड़ों नर नारी लाभान्वित हो रहे हुए। इस शिविर का समापन 26 को सुबह 9 बजे आयुष का महायज्ञ के साथ संपन्न होगा जिसमें पतंजलि के अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहेंगे और अपने स्वास्थ्य के लिए यज्ञ में आहुति डाल कर योग यज्ञ एवं अपनी संस्कृति को न छोडऩे का संकल्प लेंगे।