न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी मनवा रहे अपनी प्रतिभा का लौहा; कई का संभाग स्तर के लिए हुआ चयन

- Advertisement -

  झाबुआ live के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट

शिक्षा के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक गतिविधियों के लिए क्षेत्रभर में प्रसिद्ध खवासा की न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी जिलेभर में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रहे है । पिछले दिनों जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न खेलों में स्कूल के कई विद्यार्थियों का चयन हुआ है । चयनित विद्यार्थी अब संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । जिला स्तर पर आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल की पूरी टीम (गर्ल्स) का चयन संभाग स्तर के लिए हुआ है। चयनित टीम में संजना पाटीदार, स्मृति व्यास, वंशिता बैरागी, रोशनी रूपावत एवं अदिति पटेल शामिल है । वहीं शुभम भगत एवं ललित चौहान का भी चयन बास्केटबॉल हेतु हुआ है। संस्था प्राचार्य श्रीमती योगिता शर्मा ने बताया कि विभिन्न खेल एवं गतिविधियों में निम्नांकित विद्यार्थी संभाग स्तर पर चयनित हुए है जो आगामी दिनों में संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे-

योग – महेश सिंगाड़, प्रांशू चौहान, पंकज गरवाल, राम सिंगाड़

कबड्डी – मयंक अड़, सूरज सिंगाड़, मगन कटारा, पंकज नलवाया, राम सिंगाड़

खो-खो (Girls)- संजना पाटीदार, अदिति पटेल, देविका जैन

(Boys)- मगन कटारा, जितेंद्र गणावा

फुटबाल (Boys)- मगन कटारा, मयंक अड़, सेहवाग प्रजापत, कलसिंह डामोर, रोहित चौहान

शतरंज – दर्शित पडियार, शिवराजसिंह चौहान

कैरम- शुभम भगत, नवदीप चावड़ा

तैराकी- राम सिंगाड़, कैलाश कटारा

विभिन्न खेलों में बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थियों के चयन से उत्साहित से संस्था डायरेक्टर मुकेश बैरागी, प्राचार्य श्रीमती योगिता शर्मा, कमलेश श्रोत्रिय, खेल प्रशिक्षक मुक्ति प्रकाश भूरिया एवं विद्यालय परिवार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।