नाबालिग के पिता ने लगायी SP से गुहार – साहब मेरी बेटी को वापस दिलवाओ, थाना प्रभारी भी नहीं कर रहे हैं मदद, करते है अभद्रता..
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
कल कल्याणपुरा थाना क्षेत्र एक गाँव के एक शख्स ने पुलिस अधीक्षक झाबुआ के नाम एक आवेदन सोप कर गुहार लगाई कि साहब मेरी नाबालिग पुत्री को गेंदाल नारसिंह निनामा जबरदस्ती उठाकर ले गया। मेरे द्वारा गेंदाल से कई बार निवेदन भी किया गया कि मेरी पुत्री को वापस लौटा दो लेकिन मेरी बेटी का कहीं भी अता पता नहीं है।
