नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक ने जानी ग्राहकों की समस्याएं

0

पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
पिटोल में पिछले तीस वर्षों से संचालित ग्राम की मात्र एक बैंक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक द्वारा पहली बार अपने ग्राहकों की समस्या एव उनके निराकरण के लिए, बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायत के भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में बैंक अधिकारियों द्वारा स्वास्थ बीमा, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना आदि योजनाओ की विस्तृत रूप से जानकारी ग्रामीणों की प्रदान की।।
ग्रामीणों ने भी रखी अपनी समस्याएं- मीटिंग में आए ग्रामीण रामेश्वर नागर ने बैंक अधिकारियो को बताया कि अशिक्षित आदिवासियो को पैसे निकालने के लिए विड्रॉ पर्ची भरवाने के लिये भटकना पड़ता है और मजबूरन उन्हें विड्रॉ पर्ची भरवाने के दस रुपए तक चुकाने पड़ते है, तो क्या बैंक अपने स्तर पर पर्चियां भरवाने के लिये कोई व्यवस्था नही कर सकता। इस पर बैंक अधिकारी अनिल त्रिवेदी ने कहा कि बैंक कर्मचारी किसी की भी विड्रॉ पर्ची भरने के लिये अधिकृत नहीं है फिर भी जहां तक हम से हो सकता है हम उनका पूरा सहयोग करते है और भविष्य में हम इस समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। वही ग्रामीणों ने बैंक द्वारा एटीएम कार्ड तो वितरित कर दिये है परंतु अभी तक एटीएम मशीन न होने की बात भी कही तो इस पर बैंक अधिकारियों ने जल्द से जल्द एटीएम मशीन लगवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। मीटिंग में बैंक कर्मचारी मनीष तिवारीएवीणा अमलियार, इफको हेल्थ इंश्यूरेंस कंपनी से अंकित सोनि उपस्थित थे। वही ग्राम के प्रकाश चंद्र मोदी, निर्भय सिंह ठाकुर, जगदीश नागर, खोजेमा बोहरा, भूपेंद्र नायक, डॉ राहुल नागर, किशन नागर आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.