देश में व्याप्त बुरी ताकतों से सभी को मिलकर लडऩा होगा – सांसद भूरिया

- Advertisement -

झाबुआ। 26 जनवरी 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय मौलाना आजाद मार्ग में गुलशन-ए-गरीब नवाज मदरसे पर हजरत दीदार शाह वली उर्स कमेटी झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कांतिलाल भूरिया ने शामिल होकर ध्वजारोहण किया। बाद अपने उद्बोधन में उन्होंने देश की एकता और अखंडता पर जोर दिया एवं देश में व्याप्त बुरी ताकतों से लडऩे के लिए सभी को एकजुट होने का आव्हान किया। सुबह 9 बजे मदर-से पर ध्वजारोहण सांसद भूरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी मनोहरलाल भंडारी, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, विजय पांडे, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेष पटेल, समाजसेवी अजय रामावत, मनोज बाबेल के साथ मुस्लिम समाज के पेश ईमाम शाने आलम, उर्स कमेटी के पदाधिकारी समीउद्दीन सैयद, एमएल फुलपगारे, एजाज नाजी धारवी, सचिव जेनुद्दीन शेख, अयूबअली सैयद उपस्थित थे। कार्यक्रम में उर्स कमेटी के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. वाहिद शेख ‘फराज’ ने ‘गुलो से भी आती है यारो यहां अंगार की खुशबू’ जमाने भरे से आती है यहां की खार (कांटो) की खूशबू’ एवं दशहरा, दीपावली, ईद, मुहर्रम हो या वैशाखी …. ये सभी मेरा मेरे भारत में आते है ऐसा है मेरा भारत ’ उक्त देशभक्ति पर आधारित अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति मय बना दिया गया।
देश में भाईचारा और प्रेम की भावना बनी रहे-
कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद भूरिया ने बताया कि हमारा देश धर्म निरपेक्ष देश है। देश में भाईचारे और प्रेम की भावना सदैव बनी रहे, ऐसी मैं आषा व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि आज हमे देश की आजादी को सुरक्षित रखना है तो यह संकल्प लेना होगा कि हम देष में व्याप्त बुराइयों से सभी मिलकर लड़ेंगे। हमारे जिले, प्रदेश एवं देश को मजबूत बनाएंगे। हम सभी अच्छे माहौल और परंपरा के साथ आगे बढ़े और शरारती तत्वों पर अंकुश लगाए। उर्स कमेटी के सचिव जैनुद्दीन शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमेटी द्वारा नई परपंरा शुरू करते हुए ध्वजारोहण के साथ शहर में मदर-रे बच्चों द्वारा प्रभात फैरी भी निकाली जाएगी। जिसमें सभी बच्चें देशभक्ति से संबंधित वेशभूषा पहनकर जयघोष लगाते हुए चलेंगे।