रोटरी क्लब अपना की पहल, फ्रंटलाइन वॉरियर्स को इम्युनिटी ज्यूस वितरण

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
कोरोना काल में सामाजिक सेवा हेतु रोटरी क्लब अपना मेघनगर निरंतर सेवार्थ का कार्य कर रहा है।कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मेघनगर दशहरा मैदान पर क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक के दौरान रोटरी क्लब अपना के मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नारंग द्वारा भेट ज्यूस को पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को इम्युनिटी एवं तनाव मुक्त रखने के लिए ज्यूस उपलब्ध कराए थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रोटरी द्वारा उपलब्ध इम्युनिटी ज्यूस को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनोहरलाल गवली व मेघनगर स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर सेलक्षी वर्मा को वितरण करने हेतु दिए।आपको बता दें कि कोरोना काल मे पुलिस विभाग लगातार धूप गर्मी में अथक सेवा दे रहे है, तो वहीं स्वास्थ विभाग की शानदार सेवा किसी से छुपी नही है साथ ही अपनी लेखनी के माध्यम से फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में पत्रकार भी जागरुकता व जनचेतना के कार्य कर रहे हैं। इन्ही सेवाओं को देखते हुए फ्रंटलाइन वॉरियर्स का उत्साह वर्धन व इम्युनिटी पावर को बनाए रखने के लिए रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा एक छोटी सी पहल करते हुए ज्यूस वितरण किया गया। इस अवसर पर थांदलारोड़ चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शुक्ला , आरक्षक रूपेश मेहता, रवि भाबर, चम्पालाल बघेल, उप-स्वास्थ्य केंद्र नोगांवा ए.एन.एम ललिता भूरिया, पत्रकारगण सोहन परमार, मनीष दीक्षित, मुर्तुजा बोहरा, जुजरअली बोहरा, लवनेश गिरी, कांतिलाल परमार, जितेन्द्र पाल व रूपसिंह परमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.