तिरंगा यात्रा पहुंचते ही देशभक्ति के रंग में डूबा पिटोल

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
पिटोल से 8 किमी ग्राम मोद से पिटोल तक चलने वाली तिरंगा यात्रा का पिटोल मे हुआ स्वागत 9 अगस्त से 22 अगस्त तक देशभर मे चलने वाली तिरंगा यात्रा के तहत प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 अगस्त को अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजादनगर समेत देश मे भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय मंत्री व संासदों, विधायकों को अपने अपने क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालने का सिलसिला जारी है। इसी तारतम्मय में आजादी दिलाने वाले शहीदों को जरा याद करो कुर्बानी के नाम से यात्रा का समापन झाबुआ विधानसभा के पिटोल नगर में हुआ। यात्रा मोद से चलकर तिरंगा यात्रा पिटोल हाईस्कूल पहुची वहां विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा देश को आजादी दिलाने शहीदो के बारे मं हायर सेकंडरी के बच्चों को बताया। उसके बाद यात्रा स्थानीय कन्या स्कूल मे बालिकाओं को देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले सपूतों के बारे में बताया। उसके पश्चात यात्रा पिटोल नगर देशभक्ति के नारों के साथ बस स्टैंड पर समाप्त हो गई। इस यात्रा में विधायक शांतिलाल बिलवाल, पिटोल उपसरंपच दिनेश मेवाड, मांगीलाल भूरिया, दिनेश मेवाड, महेन्द्र ठाकुर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष झाबुआ हरू भूरिया, जगदीश बडदवाल, प्रतीक शाह, जोगडा सरपंच, बलवंत मेडा, भाजपा जिलाध्यक्ष दोलत भावसार, बहादूर हटीला, मेजीया कटारा, कल्याण डामोर, मेगजी अम्लीयार, सुमेर बबेरीया, धुल गणावा, के साथ भारतीय जनता पार्टी के सैकडों कार्यकर्ता अपने दो पहिया वाहनों के साथ थे।