डॉ.अंतिम बडोले का कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कायाकल्प अवॉर्ड से किया सम्मानित

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मध्य प्रदेश के सभी जिलों से शासकीय संस्थान प्रबंधकों को स्वच्छता अभियान में अपने कार्य क्षेत्र एवं शासकीय परिसर को स्वच्छ रखने हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा कायाकल्प अवार्ड घोषित किया। इसके तहत मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा 2 अगस्त को शाम 3 बजे इंदौर के होटल रेडिसन ब्लू में पिटोल स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ अंतिम बडोले को स्वच्छता में उल्लेखनीय कार्य के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. अंतिम बडोले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेट्रोल में साफ सफाई के लिए काफी जागरूक है उनके इस स्वच्छता मिशन में संपूर्ण स्टॉप उनका सहयोग करता है। रोजाना मरीजों के साथ आने वाले परिजन जो परिसर में गुटखा-पान-पाउच खाकर अगर गंदगी करते हैं उन्हें डॉक्टर अंतिम बडोले आर्थिक दंड भी करते हैं और उन्हें सख्त लहजे में समझा कर पुन: गंदगी की पुनरावृति ना हो इसके लिए भी प्रयास करते हैं। डॉक्टर बडोले द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण कर उन्हें सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए एवं अस्पताल में पानी की कमी होने के बावजूद भी निजी टैंकरों से पानी मंगा कर पूरे परिसर की साफ सफाई करते है। डॉ. बडोले की जागरूकता की वजह के कारण अब आमजन भी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना इलाज कराते हैं। क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व यहां स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी डॉक्टर नहीं होता था परंतु जब से डॉक्टर बडोले की पदस्थापना पिटोल स्वास्थ्य केंद्र पर हुई है। पिटोल स्वास्थ्य केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं में इजाफा हुआ है और समय पर लोगों को इलाज मिल जाता है। क्योंकि डॉक्टर बडोले हर समय स्वास्थ्य परिसर में अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहते हैं। डॉक्टर बडोले की की इस उपलब्धि के कारण उन्हें इस कायाकल्पा अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ.बड़ोले के इस सम्मान गणमान्य नागरिकों, शुभचिंतकों, परिजनों, मित्रों ने बधाइयां दी है।
)