डॉस मनी कंपनी से फोन आया और बैलेंस के नाम पर ठगे हजारों रुपए

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबडी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
जिला मुख्यालय से सटे ग्राम खरडूबडी में मोबाइल शॉप से बैलेंस के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार मोबाइल शॉप पर डॉस मनी के नाम से यहां के फखरी मोबाइल कमल चौहान मोबाइल की दुकानदारों को बताया गया और कहा गया की आप दो हजार रुपये के बैलेंस लेंगे तो आपके मोबाइल पर डॉस मनी एप के खाते में 2100 रुपए का बैलेंस मिलेगा। फखरी भाई ने दो हजार रुपये का बैंलेस करवाया और खाते में 2100 रुपए का बैलेंस भी आ गया परंतु अब यह बैलेंस अन्य मोबाइल में ट्रांसफर नहीं हो रहा है। इसके बाद जब डॉस मनी कंपनी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो अब यह मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी कोमल मोबाइल पर फोन अरशद का फोन आया और वह यहां से 500 रुपए की ठगी कर गए। इस तरह कंपनी लगातार हजारों रुपए की ठगी कर रही है इसे देखते हुए डॉस मनी के के खिलाफ फखरी मोबाइल शॉप के ऑनर धोखाधड़ी का मामला कोतवाली थाने पर दर्ज करवाया जिसमें मोबाइल 9199357446 के नंबर से फोन आने की बात कहीं गई है।