झाबुआ में भी दोबारा सिर उठाने लगा कोरोना, 25 नए पॉजिटिव मरीज …

- Advertisement -

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live …
जिले में भी कोरोना वायरस का संक्रमण के दोबारा सिर उठाने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 25 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 1900 लोग पॉजिटिव हो चुके है। इनमें 1766 मरीज ठीक भी हुए है। अब तक 114 कुल पेशेंट एक्टिव है। इनमे भगत।सिंह नगर झाबुआ में 2, टीचर कालोनी झाबुआ में 1, डीएच झाबुआ में 1, सरदार पटेल मार्ग पर 2, पेटलावद रोड़ थांदला में 1, एमजी रोड थांदला में 4, रामदास कालोनी व विवेकानंद, एलआईसी कालोनी, राधाकिशन मार्ग झाबुआ में 1-1, सिध्देश्वर कालोनी में 2, फकरी कालोनी में 3, कोकावड बड़ी में 1, हदमतिया झाबुआ में 1, सरदार पटेल मार्ग थांदला में 1, अहिल्या मार्ग वार्ड 1 पेटलावद में 1, आयोध्या बस्ती में 1 व्यक्ति पॉजिटिव आया है।
जिले में लगभग हर जगह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला अब बढ़ता जा रहा है। आमतौर पर धारणा है कि एक बार संक्रमित हो चुका व्‍यक्ति दोबारा संक्रमित नहीं होता।डाक्टरो की माने तो कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिले में सभी उपाय किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर रेंडम जांच कर रही है।