जलसंकट से नागरिकों को मिलेगी निजात, 85.85 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 2 लाख लीटर पानी की टंकी का विधायक ने किया भूमिपूजन

- Advertisement -

कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
 नगर में जल्द ही बनेगी नई पानी की टंकी विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। पानी हेतु नई टंकी निर्माण हेतु भूमिपूजन इस मौके पर विधायक ने कहा कि नगर के हर घर हर गली मोहल्ले में माही का जल सुचारू रूप से मिले यही हमारी सरकार की मंशा है। उसी के तहत हर गांव में पेयजल हेतु पानी की टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। वही जिलाध्यक्ष सेठिया ने कहा सरकार की प्राथमिकता है कि सभी को आवास एवं पानी की सुविधा मिले जिसके आज भूमिपूजन किया गया। छह माह में आपको पानी मिलने लगेगा पेलावद रोड पर बनने वाली इस पानी की टंकी जिसकी निर्माण लागत 85.85 लाख रुपए होगी जिसकी जलभराव की क्षमता 2 लाख लीटर है व अलग से पानी के स्टोरेज हेतु एक लाख लीटर का टैंक भी बनेगा एवं छह किमी लगभग पूरे नगर में पानी हेतु नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिसके लिये सर्वे हो चुका है हर घर तक यह लाईन पहुंचेगी जिससे करीब छह हजार लोगो की फायदा मिलेगा। वहीं अंतरवेलिया में भी टंकी निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया जिसकी लागत 60 लाख के करीब होगी वह भी 1.50 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली होगी उसके स्टोरेज के लिये भी 75 हजार की क्षमता वाले टैंक बनेगा एवं करीब 3 किलोमीटर के करीब नई लाइन बिछेगी जिससे करीब 3800 लोगों को इसका लाभ मिलेगा। टंकी निर्माण का कार्य इंदौर की कंपनी को दिया गया है इस भूमिपूजन के अवसर पर पीएचई के जैन, कल्याणपुरा के प्रवीण सुराणा, मंडलाध्यक्ष सुरेश चौहान, मूलचन्द बामनिया गगन पांचाल, सरपंच शंकर हटिला, लक्ष्मण चौहान, सह सचिव गोपाल, सौरभ, कपिल, राहुल, बलराम, संदीप, सुलभ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थ। अंतरवेलिया में सरपंच गोरसिह मेडा, दिग्विजय सिंह, कामोदी, पप्पू, जानू, नानसिंह, भेरू सिंह, हीरा भूरा, सचिव देनु, किशन, रितेश आदि कार्यकर्ता थे।