चुनाव प्रत्याशियों ने में किया जनसंपर्क व आमसभा, मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालकर जीताने की अपील

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
मंगलवार पिटोल में मंगलवार हाट बाजार होने के कारण दिन भर चुनाव प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क एवं आमसभा कर मतदाताओं को संबोधित किया। सर्वप्रथम जेवियर मेडा ने दोपहर 1 बजे अपना चुनाव चिन्ह हल जोतता किसान के साथ प्रतीक स्वरूप लकड़ी के बने हल को अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में भीड़ इक_ी हुई। इस भारी संख्या की भीड़ के साथ जेवियर मेडा ने अपनी 1 किलोमीटर की रैली निकाली और घर घर जाकर आशीर्वाद मांगा। उसके पश्चात स्थानीय आजाद चौक पर एक विशाल आम सभा को संबोधित किया पिटोल एवं आसपास के ग्रामीणों ने मतदाताओं जेवियर मेडा पिटोल में जनसंपर्क घर घर कर रहे थे, तब उनके पीछे करीब 20 ढोल मांदल के साथ उनके समर्थक नाच रहे थे। ढोल मांदल वालों ने होली पर्व की याद ताजा कर दी झाबुआ जनपद के अंतर्गत तथा बोरी एवं राणापुर जनपद के सभी पंचायतों के समस्त सरपंच तथा जनपद प्रतिनिधि थे इन लोगों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मतदाता थे। जेवियर की जनसभा में सरपंच तथा सभी लोगों ने हल जोतता किसान पर बटन दबाकर जेवियर को जिताने के अपील की। वहीं जेवियर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे पूर्व कांग्रेसी एवं भाजपा नेता नेता एवं वर्तमान में जेवियर के साथी मथियास भूरिया ने सभा को संबोधित किया एवं सांसद कांतिलाल भूरिया एवं विधायक प्रत्याशी डॉक्टर विक्रांत पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि सांसद ने अपने पुत्र को टिकट दिलवा कर परिवारवाद को बढ़ाया। मथियास भूरिया ने कहा कि डॉक्टर विक्रांत भूरिया को हमारी भीली भाषा भी बोलती नहीं आती और डॉक्टर करते हुए उन्होंने अपने अस्पताल में कभी भी आदिवासियों का इलाज नहीं किया, जब आदिवासी उनके यहां इलाज कराने जाता है तो बहुत से भी ज्यादा रुपया वसूल करते हैं। मथियास यहीं नहीं रुके उन्होंने सांसद भूरिया पर टिकट में रुपया लेकर टिकट दिलाने का आरोप लगाया और कहां की झाबुआ नगर पालिका में कांग्रेस की तरफ से मनूबेन डोडियार को नगर पालिका की टिकट दी तब उनसे रामकृष्ण नगर में एक बड़ा जमीन का प्लाट लिया एवं आज वहा वरदान हॉस्पिटल बना रहे हैं एवं पेटलावद से वाल सिंह मेडा को टिकट दिलाने के लिए पारा में 33 बीघा जमीन ली तब उन्हें टिकट दिलाया। वहीं विधायक प्रत्याशी जेवियर मेडा ने सांसद कांतिलाल भूरिया पर आरोप लगाया कि 22 साल से जिले में सांसद हैं झाबुआ विधानसभा एवं संपूर्ण झाबुआ जिले में कोई भी ऐसा उपलब्धि भरा काम नहीं किया। जेवियर ने कहा कि मैंने विधायक रहते हुए कुंदनपुर में 7 करोड रुपए का डैम की मंजूर करवाया था वह भी सांसद ने कैंसिल करवाया सांसद ने इतने वर्षों में आदिवासियों के लिए कोई भी काम नहीं किया। जेवियर मेडा के साथ सभी लोगों ने जेवियर को हल जोतता किसान के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर जिताने की अपील की। जेवियर मेडा के साथ पिटोल सरपंच काना गुंडिया, जनपद सदस्य प्रेमा भाबोर, हन्नान अली बोहरा, घनश्याम पंचाल, कूका पंचाल, दादू पंचाल आदि लोगों के साथ पिटोल आसपास के करीब 20 गांव के लोगों ने शिरकत की ।वहीं कांग्रेस की ओर से स्थानीय बस स्टैंड पर होटल प्रेमछाया के सामने सांसद कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर विक्रांत भूरिया के समर्थन में सभा की, जिस में सांसद भूरिया ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी जेवियर मेडा को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है जो हमारी पार्टी का नहीं हुआ वह आपका भी नहीं होगा। विक्रांत भूरिया को पढ़ा लिखा है उम्मीदवार है उसके पक्ष में मतदान करें क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में उठाकर हमारे क्षेत्र का विकास करेंगे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने अपने पक्ष में हाथ के पंजे पर बटन दबाकर आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और मुझे आशीर्वाद दे मैं आपके क्षेत्र की हर समस्या का को भोपाल विधानसभा में उठा लूंगा एवं आपके क्षेत्र का विकास करूंगा और मैं आपके लिए हर समय आपके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा। आप मुझे आशीर्वाद दे सभा समापन के बाद कांग्रेस ने भी हाट बाजार होने की वजह से ग्रामीणों एवं बाजार जनों के घर-घर जाकर आशीर्वाद मांगा। कांग्रेस के साथ कांग्रेस की रैली के साथ पिटोल से नगर अध्यक्ष राजेश बडदवाल, डॉ राहुल नागर .धूमा गुंडिया. पप्पू पंचाल. धर्मेंद्र मचार, जयसिंह मचार, निर्भय सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद गुजरात के दाहोद जिले की प्रभा बेन, फखरी बोहरा आदि कार्यकर्ता थे। वहीं पिटोल क्षेत्र के ककरा गांव काकरादरा के बहुजन क्रांति पार्टी के प्रत्याशी राव भूरिया भी पिटोल के संपूर्ण संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं उन्हें भी खटिया का निशान मिला है। क्योंकि वह पिटोल क्षेत्र के हैं और अपनी तरफ माहौल बना रहे हैं वह भी भाजपा कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं आने वाले समय में मतदाता ही जाने अपने प्रत्याशी भाग्य के साथ आशीर्वाद देंगे।