चार बसों में विद्यार्थियों को लैपटाप लेने के लिए भेजा गया भोपाल

- Advertisement -

झाबुआ। शासन की मेधावी प्रोत्साहन योजनांतर्गत लैपटाप प्रदाय के लिए 24 अगस्त को भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री विद्यार्थियों को लैपटाप प्रदान करेंगे। कार्यक्रम मे जिले से इस वर्ष चार बसों में विद्यार्थियों को लैपटाप लेने के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। मंगलवार 4 बसे भोपाल के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर से रवाना हुई। लेपटाप प्रदाय योजनांतर्गत प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण विद्यार्थियो को लेपटाप प्रदाय किए जाएंगे। इस योजना में पात्र जिले के 215 विद्यार्थियो को बसों से भोपाल भेजा गया है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर, डीईओ सोलंकी सहित विद्यार्थी, शिक्षक एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।