झाबुआ। बीती रात लगभग 12 बजे कुरैशी कम्पाउंड में एक मकान में अचानक आग लग गई। जिसके चलते एक बालक की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात कुरैशी कंपाउंड स्थित अमृत देवड़ा के मकान में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और घर मे रखा सामान जलने लगा। जब आग लगी तब अमृत देवड़ा उस घर में नही थे, मगर वहां पर उनके तीन बच्चे एव उसकी माँ मौजूद थी। आग लगने पर वहां मौजूद 13 वर्षीय बालक ओम देवडा ने अपने छोटे भाई बहन एव दादी को घर से बाहर निकालकर स्वयं आग बुझाने के लिए पानी लेने के लिए घर के अन्दर गया।
