ग्रामीण अंचल में आयुष्मान भारत की योजना के तहत 1900 आयुष्मान कार्ड बनाए

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला खरडूबड़ी
ग्राम पंचायत खरडू बड़ी के वाजिया फलिया में भारत योजना का गांव-गांव फलिए फलिए घर-घर तक आयुष्मान कैंप लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई थी जो आज नगर नगर घर-घर तक फैल चुकी है ताकि इस कार्ड में हर कोई व्यक्ति अपना पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जाएगा जो भी इस योजना मै पंजीयन करवाना चाहता है व मात्र 30 शुल्क में अपना पंजीयन करवा सकते है जो कि ग्रामीण स्तर पर आसानी से चुकाए जा सकते हैं। इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक मात्रा में लाभ उठा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड का पंजीयन होने पर नागरिकों को 5 लाख का प्रति वर्ष का निशुल्क इलाज हो सकता है चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट जो शासन के द्वारा निर्धारित किए गए उन अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड धारक का निशुल्क इलाज होगा।
आयुष्मान कार्ड की योजना एक प्रकार से गरीब एवं लाचारों के लिए वरदान साबित हो रही है जोकि आयुष्मान कार्ड उससे अब वह बड़े से बड़े अस्पतालों में अपना निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। इस दौरान रामा ब्लॉक के खरडू बड़ी पंचायत में लगातार कैम्प लगाया जा रहा है इस द्वारा उपस्थित जिसमें ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी, रोजगार सहायक भंवरसिंह भूरिया, उप स्वास्थ्य केंद्र खरडु बड़ी सुनिता मैडम,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनिता डामोर, सहायिका धन्नी वसुनिया उपस्थित थे। इस द्वारा आयुष्मान भारत के कार्ड बनाए गया सीएससी, महात्मा गांधी ग्राम सेवा संचालक अर्पित भूरिया के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई इन केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को घर-घर आयुष्मान कार्ड की सेवा पहुंचाई जा रही है जो की आसान सी शुल्क में अब वह 5 लाख तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं पंजीयन शुल्क शासन के अनुसार मात्र 30 रुपए रखी गई है ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में अभीतक 19 सौ से अधिक आयुष्मान कार्ड पंजीयन हो चुके हैं।