गांव में स्वच्छता मिशन-विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 29 सचिवों के वेतन आहरण पर रोक

- Advertisement -

झाबुआ। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जिले को समय सीमा में खुला शौच मुक्त (ओडीएफ) किया जाना है। इस हेतु विगत 13 अप्रैल को कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिपं जमुना भिडे ने जनपद पंचायत राणापुर मे ग्राम पंचायतो द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत अत्यंत कम प्रगति एवं 150 से अधिक शौचालय विहीन घरो की संख्या वाली ग्राम पंचायत दोतड, खेडा अंधारवाड, भूतबयडा, रेतालुंजा, भंडाखेडा, उबेराव, मोहनपुरा, भुरखा, बागबड़ी, गलती, भूरीमापीट, पुवाला, वागलावाट, मोहनिया, काकरदाबड़ा, सरदारपुरा, पाडलवा, डाबतलाई, सनोड़, छागोला, लम्बेला, कालापान, मांडलीनाथू, अंधारवाड़, बन, माछलियाझिर, नागनखेड़ी रत्ना, मोरडूंडिया, कंजावानी खास, समोई, मातासुला के सचिव /प्रभारी सचिवों का माह अप्रैलका वेतन/मानदेय आहरण पर कलेक्टर के आदेश पर सीईओ जिला पंचायत ने तत्काल रोक लगा दी है। आगामी 10 मई तक ग्राम पंचायतों को खुले मे शौच मुक्त (ओडीएफ) नहीं करने पर पंचायत पदाधिकारियो के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।